उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में आज कुछ कमी आई है। लेकिन कोरोना की जंग हारने के बाद मौत का आंकड़ा अभी भी 150 के पार है। 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 5541 नए कोरोना संक्रमित हुए हैं तो वही 4887 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होने के बाद अपने घर गए हैं । अलबत्ता अभी भी 74480 एक्टिव केस उत्तराखंड में मौजूद है उत्तराखंड के देहरादून में प्रतिदिन पूरे प्रदेश के आंकड़ों में सबसे ऊपर नए मामले आ रहे हैं। 24 घंटे के भीतर 1857 नए लोग देहरादून में कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इस बीच सरकार द्वारा 11 से लेकर 18 मई तक पूरे उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती बढ़ाने के बाद अब कोरोना के ग्राफ में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के आने के बाद उत्तराखंड में मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों तक कोरोना फैला है हालांकि अब सरकार ने नई गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून हरिद्वार पौड़ी नैनीताल व उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है सरकार के इस फैसले के बाद काफी हद तक उत्तराखंड में कोरोना को नियंत्रित कर पाने में कामयाबी हासिल हो सकती है।