क्राइमदेश

जन्मदिन की पार्टी में हुआ बड़ा हादसा, मज़ाक-मज़ाक में चली गई दोस्त की जान

मजाक कब मुसीबत का सबब बन जाए कहा नहीं जा सकता। राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक की मजाक-मजाक में जान चली गई। दरअसल एक युवक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में आया था। पार्टी में शराब पीने के दौरान एक दोस्त ने उसके साथ ऐसा मजाक किया कि वे आनन-फानन में वह छत से कूदने लगा। इसी दौरान वह वहां से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार घटना हादसे का शिकार हुआ युवक नरेश कंडारा तेजपुरा बस्ती का रहने वाला था। उसके खिलाफ किसी मामले को लेकर सिमलिया पुलिस थाने से वारंट जारी हो रखा था। दो-तीन दिन पहले पुलिस के जवान नरेश को ढूंढने उसके घर गये थे लेकिन वह घर पर नहीं मिला था।

शनिवार रात को नरेश बाबा रक्तया भैरूजी मंदिर परिसर में अपने किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में आया था। वहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी। रात करीब 10 केक काटने के दौरान किसी दोस्त ने मजाक में कह दिया कि यहां पुलिस आने वाली है। ये सुनकर नरेश डर गया और दौड़ कर धर्मशाला की छत पर जाकर वहां से नीचे कूदने लगा। शराब के नशे में होने और अंधेरा होने से नरेश को वहां से गुजर रही बिजली 11 केवी की लाइन का पता नहीं चला। अंधेरे में वह तारों की चपेट में आ गया जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।

हादसे का पता चलते ही वहां अफरातफरी मच गई और पार्टी कर रहे दोस्त फरार हो गये। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और शव को वहां से उठवाया। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में नरेश कंडारा के चाचा महावीर कंडारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज उसकी जांच शुरू की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button