चंपावत: उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में चम्पावत पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे के खिलाफ हमारा अभियान जारी है। इस क्रम में लोहोघाट थाना क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3 किलो 100 ग्राम चरस पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के कारोबार के पीछे के चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके।
खास बात ये है कि चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहाघाट में कार्यरत थे। इनमें से एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है तो एक संविदा कर्मचारी हैं। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।