

हरिद्वार: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। 20 जुलाई को कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद कई जिलों में जमकर बारिश हुई।
वहीं हरिद्वार में जन्मदिन में शामिल होने के लिए आए एक परिवार के लिए बारिश काल साबित हुई वापस लौटने के दौरान एक्कड़ गांव के समीप बारिश में उनकी कार स्लिप होकर सड़क किनारे के खेतों में पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और अन्यर चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में दीनारपुर गांव में जन्मदिन में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र हरियाणा से कुछ लोग एक कार में सवार होकर आए थे। वापस लौटने के दौरान एक्कड़ गांव के समीप बारिश के चलते तेज रफ्तार कार स्लिप होकर सड़क किनारे के खेतों में पलट गई।
इस हादसे में कार में सवार अनिल कुमार निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।