देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ने राजधानी समेत मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते दिन प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई जिससे नदी नाले उफान पर आ गए। कई स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा लगातार बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है ।
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के कई जिलों में 5 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2 और 3 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 4 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश तथा मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है। वहीं 5 जुलाई को राज्य में से बारिश में तेजी आने के आसार हैं जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।