देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ जून महीने की शुरुआत हुई । मैदानी इलाकों में दोपहर में चल रही लू में जीना मुहाल हो गया है। ज्यादातर इलाकों में पारा भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 जून से पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है । हालांकि मैदानी इलाकों में लू का असर बरकरार रह सकता है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ नैनीताल और चंपावत में कहीं –कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुषक रहेगा। कुछ स्थानों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो 10 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है ऐसे में 10 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।