

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे है । ऐसी ही दुखद खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त जसवंत चौहान 40 पुत्र राजेन्द्र चौहान, निवासी गौल बनाल, बड़कोट के रुप में हुई। बताया जा रहा है जसवंत बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए जा रहा था। धरासू-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर कल्याणी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को खाई से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।