उत्तराखंड

उत्तराखंड: भीषण गर्मी की वजह से बदली स्कूलों की टाइमिंग, पढें पूरी खबर

देहरादून: देशभर के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। कई जगह पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आने लगी हैं। इस झुलसाने वाली गर्मी का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों को झेलना पड़ रहा है. ऐसे में अब राज्य सरकारों ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दी गई है।

बता दे की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों के सभी शिक्षा बोर्डों को दिशा निर्देश भेजे है। जिसके तहत यूनिफार्म नियमों में छूट देने के साथ ही स्कूलों को सुबह 7:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। कड़ी धूप व लू के मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि खेल और आउटडोर गतिविधियां नहीं कराई जाए जरूरी ही हो तो उनका आयोजन सुबह के समय कराया जाए।

शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को धूप में खड़ा नहीं किया जाए प्रार्थना सभा भी बंद सभागार या कक्ष में कराया जाए । स्कूली बसें भी छाया में खड़ी की जाए, क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया जाना चाहिए बसों में पेयजल अनिवार्य उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button