

चंपावत: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।
दरअसल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है। चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था।