24 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट।
• 22 मई को उत्सव डोली प्रस्थान करेगी
उखीमठ। द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष 24 मई को प्रात: बजे खुलेंगे। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस बयान में बताया कि मदमहेश्वर जी की डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मदमहेश्वर जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को रांसी पहुंचेगी,23 को गोंडार, 24 मई को सिंह लग्न में पूर्वाह्न 11 बजे लगभग कपाट खुलेंगे।
बैशाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर कार्याधिकारी केदारनाथ एनपी जमलोकी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, एलपी भट्ट, पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर सुपरवाईजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, पुजारी शिवशंकर, बागेश लिंग, मनोज शुक्ला, प्रेमसिंह रावत,पुष्कर रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर आज गौरी कुंड स्थित गोरा माई मंदिर के कपाट वैशाखी के धार्मिक पर्व पर विधि-विधान और वेद मंत्रोचार के साथ खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर श्रद्धालु लोगों ने मां गोरा माई के दर्शन का पूर्ण लाभ अर्जित किया।