31 मार्च यानि कल से पहले निपटा लें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान
1 अप्रैल से नये वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। वित्त वर्ष 2021-22 खत्म होने में अब बस 2 दिन का समय शेष है अगर आपने 31 मार्च तक ये 10 जरूरी काम नहीं निपटाए तो आपकों नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
आधार-पैन कार्ड लिंक
पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो यह निष्क्रिय (इनआपरेटिव ) हो जाएगा। और इनआपरेटिव पैन का उपयोग करने पर आप पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें
2019-20 के लिए देर से या संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन 31 मार्च है। रिवाइज्ड रिटर्न तब फाइल किया जाता है, जब ओरिजिनल रिटर्न फाइल करते समय कोई गलती हो जाती है। वही देर से रिटर्न भरने पर 10 हजार रुपए की लेट फाइलिंग फीस देनी होती है।
पीएम किसान योजना
जो किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें 31 मार्च तक केवाइसी कराना जरूरी है। 31 मार्च के बाद जिन किसानों ने खाते में केवाइसी नहीं कराया होगा, उन्हें भारत सरकार से 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे।
इनकम टैक्स छूट पाएं
इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च तक निवेश करना होगा। इनकम टैक्स एक्ट के कई सेक्शन जैसे 80सी और 80डी के तहत किए गए निवेश पर टैक्स छूट मिलती है।
टैक्स छूट के लिए इक्विटी फंड से प्रॉफिट बुक करें
अब स्टाक्स और इक्विटी फंड पर एक लाख रुपए से ज्यादा के लांग-टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स लगता है। अगर आपको एक लाख रुपए तक के लाभ पर टैक्स छूट का फायदा उठाना है तो 31 मार्च से पहले प्रॉफिट बुक करें।
छोटी बचत योजनाओं से बैंक अकाउंट लिंक करें
डाकघर में छोटी बचत योजना जैसे टाइम डिपाजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या मंथली स्कीम खातों को 31 मार्च तक बैंक के सेविंग अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से जुड़वा लें। एक अप्रैल से इन योजनाओं का पैसा सेविंग खाते में ही मिलेगा। ऐसा करने पर ब्याज का पैसा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ट्रांसफर हो जाएगा।
बैंक और डीमैट अकाउंट की केवाइसी
31 मार्च 2022 तक डीमैट और बैंक अकाउंट धारक केवाइसी अपडेट करा लें। नियम के मुताबिक ऐसा न करने पर आपका बैंक खाता बंद हो सकता है। और अगर आपके डीमैट अकाउंट की केवाइसी नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
पीपीएफ, एनपीएस, और सुकन्या खाते में जमा कराएं न्यूनतम राशि
अगर आपका पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, नेशनल पेंशन स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना खाता है और इस वित्त वर्ष में उसमें पैसे नहीं डाले हैं तो इनमें कुछ रकम जरूर डाल दें। पैसे नहीं डाले जाने पर ये इनएक्टिव हो जाएंगे। इन्हें दोबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा।
फॉर्म 12बी जमा करें
अगर आपने एक अप्रैल, 2021 के बाद नौकरी बदली है, तो पुरानी नौकरी में कटे टीडीएस जानकारी नई कंपनी को जरूर दें। यह जानकारी फॉर्म 12बी के जरिए दें। 31 मार्च तक ऐसा न करने पर कंपनी ज्यादा टीडीएस काट सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करें
भारत में सरकार द्वारा लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को सरकार होम लोन के ब्याज में सब्सिडी दे रही है। जो अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक की होती है। विभिन्न आय वर्ग को अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। इस स्कीम का फायदा 31 मार्च तक लिया जा सकता है।