उत्तराखंड
उत्तराखंड: प्राइवेट स्कूलों में इन बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, पूरी जानकारी यहां…
देहरादूनः शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत पब्लिक स्कूलों में आरटीई के दायरे में आने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा का नियम है। लेकिन, ज्यादातर स्कूलों में इस पालन नहीं किया जाता है। शिक्षा विभाग हर साल बच्चों का प्रवेश करता है, इस बार भी पब्लिक स्कूलों में एडमिशन होने हैं।
आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन सोमवार से शुरू हो जाएंगे जो कि 11 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इसी दौरान उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज भी जमा होंगे। छात्रों की ओर से जमा फॉर्म के सत्यापन और छंटाई के बाद 21 अप्रैल को एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। जबकि 25 अप्रैल से 7 मई तक आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो 17 मई को दूसरे चरण की लॉटरी निकाली जाएगी।