उत्तराखंड
उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी ठंड़ से राहत, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में दोपहर में तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन सुबह शाम लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में शनिवार रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। जिसके चलते 2 दिन कई इलाकों में बारिश बर्फबारी की आशंका है। रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संम्भावना है। ऐसे में तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है।