
देहरादून: उत्तराखंड में आज 296 नए संक्रमित पाए गए हैं। आज 12 लोगो की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है। हालांकि 990,लोगों ने आज इस महामारी को मात दी है। राज्य में अब तक कुल 3,37,175 संक्रमित पाए गए हैं तथा 6,960 लोगों ने अपनी जान अब तक इस महामारी के कारण गवा दी है। कुल 3,20,549 लोगों ने अब तक राज्य में इस महामारी को मात दी है जबकि 5,758 लोग संक्रमित होने के बाद छोड़कर जा चुके हैं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 3,908 रह रही है।
जनपद की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 10,चंपावत में 7,देहरादून में 76,हरिद्वार में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 7,रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 24, तथा जनपद उत्तरकाशी में 37 नए संक्रमित पाए गए हैं।