Chamoli

संकटग्रस्त नन्दानगर पहुँचे एसपी चमोली

चमोली। वर्तमान में नन्दानगर के मुख्य बाजार बैण्ड के ऊपर कुँवर कॉलोनी के पीछे लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पूरा बैंड बाजार खतरे की जद में आ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया।
आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार स्वयं नन्दानगर पहुँचे और प्रभावित क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
एसपी ने मारिया आश्रम व गल्ला गोदाम में बनाए गए राहत शिविर में पहुँचकर प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें हौसला दिया और राहत शिविरों में रह रहे बच्चों व बुजुर्गों का हालचाल जाना। मौके पर मौजूद पुलिस बल को उन्होंने लगातार पेट्रोलिंग करने और असुरक्षित क्षेत्रों को पूर्णत: खाली कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की रियल-टाइम समीक्षा की तथा पानी, खाद्य सामग्री और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने नन्दानगर वासियों से अपील की कि सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन/पुलिस की आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।
एसपी चमोली ने कहा – “यह कठिन समय है, लेकिन चमोली पुलिस हर हाल में जनता के साथ खड़ी है। सुरक्षा और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button