टेक

वाट्सएप स्टेटस को फ़ेसबुक पर कर सकते हैं शेयर, जानें ये आसान तरीका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें नए अपडेट और फीचर्स उपलब्ध कराता है। ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिल सके। इनमें से सबसे खास फीचर स्टेटस है जिसका उपयोग लगभग हर व्हाट्सऐप यूजर करता है। आप भी अगर स्टेटस लगाते हैं और चाहते हैं उसे फेसबुक पर भी शेयर करें तो यह बेहद ही आसान हैै। कंपनी ने पिछले साल ही स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। यहां हम आपको व्हाट्सऐप स्टेटस पर फेसबुक पर शेयर करने के टिप्स बता रहे हैं। 

ऐसे करें फ़ेसबुक पर अपना वाट्सएप स्टेटस शेयर

  • सबसे पहले अपना वाट्सएप अकाउंट ओपन करें और स्टेटस पर जाएं।
  • अपना Status अपडेट करें। जैसे ही स्टेटस अपडेट करेंगे वहां साइड में दो शेयरिंग का विकल्प नजर आएगा। 
  • शेयरिंग विकल्प पर क्लिक करें और वहां दिए गए Share To Facebook Stories विकल्प पर जाएं। 
  • इसके बाद Allow पर टैप कर दें या फिर ओपन करें जिससे आप सीधे फेसबुक पर पहुंच जाएंगे। 
  • फिर यहां Share Now का विकल्प मिलेगा उस पर टैप करते ही आपका स्टेटस फेसबुक स्टोरी पर शेयर हो जाएगा। 
  • बता दें कि एक बार स्टेटस फेसबुक पर शेयर करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो केवल फेसबुक शेयर नाउ का विकल्प शो नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button