उत्तराखंड पेयजल निगम कर्णप्रयाग की निर्माण शाखा द्वारा पेयजल योजनाओं से जुड़े करोड़ों के टेंडर में प्रोक्योरमेंट नियमावली की धज्जियां उड़ाने के मामले को लेकर अधिशासी अभियंता मदन पुरी के ऊपर शिकंजा कसने लगा है। उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक एस के पंत ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है।उन्होंने कहा यदि प्रोक्योरमेंट नियमों का उल्लंघन हुआ होगा तो अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सूबे के सीएम पहले ही भ्रष्टाचार को लेकर सड़क निर्माण में कोताही बरतने वाले दो अभियंताओं को निलंबित कर चुके हैं। गौरतलब है कि पेयजल निगम कर्णप्रयाग की निर्माण शाखा में 2019 व 2020 में पेयजल योजनाओं के करोड़ों के टेंडर गुपचुप तरीके से हुए हैं इसका खुलासा तब हुआ जब आरटीआई के जवाब में पता चला है कि टेंडरों का प्रकाशन उत्तराखंड के व्यापक प्रचार-प्रसार वाले समाचार पत्रों से दूर रखकर देहरादून से प्रकाशित एक समाचार पत्र में गुपचुप तरीके से किया गया है। पेयजल निगम कर्णप्रयाग के इस बड़े खेल में अधिशासी अभियंता मदन पुरी के तार कहां तक बिछे होंगे यह तो जांच से पता चलेगा लेकिन करोड़ों के टेंडर को लेकर सुई बड़े गोलमाल की ओर घूमती नजर आ रही है।
Related Articles
*श्री केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पंचमुखी डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान*
3 weeks ago
*शीतकाल के लिए गंगोत्री के कपाट बंद,कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली*
3 weeks ago
Check Also
Close