प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) (Summer Capital Gairsain) में विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) आज से शुरू हो गया है। विपक्ष के हंगामे और वॉकआउट के बीच राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने अपना अभिभाषण दिया। दोपहर बाद सदन की कार्रवाई शुरू हुई लेकिन विपक्ष के नदराद रहने के बाद मंगलवार तक सदन स्थगित कर दिया गया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने करीब 40 मिनट तक बजट अभिभाषण दिया। इससे पहले कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट कर दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रदेश में एनसीडीसी के माध्यम से एक समान उपज, उत्पाद के उत्पादन और विपणन के लिए कलस्टरवार कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मोटर साइकिल टैक्सी योजना संचालित कर दो वर्षों तक ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 151 सूक्ष्म जलागमों के 4343 वर्ग किमी क्षेत्र में 1357 करोड़ बाह्य वित्त पोषित और 150 करोड़ केंद्र पोषित जलागम विकास योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
राज्यपाल बेबी रानी माैर्य ने अभिभाषण की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य में ई-गवर्नेंस की दिशा में उठाए गए कदमों से की और कहा कि ई-गवर्नेंस के तहत शासकीय कार्य पूरी तरह पेपरलेस करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद दो लाख 53 हजार छह सौ 66 करोड़ है, स्थायी भाव पर आर्थिक विकास दर 4.2 फीसद है। राज्य के लिए अनुमानित प्रति व्यक्ति आय दो लाख दो हजार आठ सौ 95 है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुराज एवं सुशासन की स्थापना के लिए सरकारी तंत्र में पारदर्शिता के साथ ही सरकारी कार्यशैली में गुणवत्ता को बढ़ाते सहभागी एवं जवाबदेही व्यवस्था बनाई गई है।
राज्यपाल ने स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार, मनरेगा, कुपोषण, पलायन, खेती-किसानी, सहकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए जिला स्तर पर प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है। विद्यार्थियों के कैंपस साक्षात्कार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 40 फीसद विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही अल्पकालिक रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन भी किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में उत्सर्जन कम करने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृ़षि संगठन के वित्तपोषण से पौड़ी जिले में 41 करोड़ की लागत से जैफ-6 ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना जल्द शुरू होगी।
राज्यपाल अभिभाषण के मुख्य बिंदु
*प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 1872 बसावटों के सापेक्ष 1547 को किया गया संयोजित।
*एकीकृत आजीविका सुधार परियोजना में नौ जिलों में 122 किसान बाजार व 20 साप्ताहिक हाट स्थापित।
*कुपोषण से मुक्ति को बाल पालाश योजना में सप्ताह में दो दिन केला व दो अंडे की उपलब्धता।
*उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के मद्देनजर राजकीय महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना।
*पर्वतीय क्षेत्र के पालिटेक्निक में अवस्थापना सुविधाओं को समृद्ध कर प्रवेश क्षमता में वृद्धि।
*गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों खोले जाएंगे एक-एक राजकीय आदर्श आवासीय संस्कृत विद्यालय।
*हल्द्वानी व हरिद्वार में आटोमैटेड फिटनेस टेस्टिंग लेन को 16.50 करोड़ केंद्र से मंजूर।
*हल्द्वानी में वृहद चालक प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्र को भेजा 20.86 करोड़ का प्रस्ताव।
*उत्तराखंड में हेली सेवाओं का विस्तार, उड़ान योजना में सस्ती दरों पर हेली व वायुयान सेवाएं।
*पौड़ी जिले के सतपुली में लोककला के संरक्षण को बनेगा सांस्कृतिक केंद्र।
*सौ वर्ष पुराने महत्वपूर्ण देवालयों, मंदिरों स्थलों व स्मारकों के विकास को होगा सर्वेक्षण।