वैश्विक रूप से फैले कोविड-19 का दूसरा स्ट्रेन भारत में भी तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है। भारत के महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के साथ ही उत्तराखंड में भी आज के आंकड़े पर यदि नजर डाली जाए तो कोरोना का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले एक पखवाड़े से देश के तमाम हिस्सों में कोरोना के नए स्ट्रेन आने से एक बार फिर भारत सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तेजी से बढ़ते हुए कोरोना के ग्राफ पर नजर रखते हुए अपने स्तर पर जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश व दिए हैं। कोविड से बचने के लिए एक बार फिर तमाम राज्य सरकारें लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले पर भी विचार करने को मजबूर होने लग गई है। उत्तराखंड के साथ ही देश के कई बड़े राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब नाइट कर्फ्यू के अलावा बाजारों के खुलने की समय सीमा पर भी विचार करने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही हैं। देश के अन्य राज्यों के साथ ही आज उत्तराखंड में 1925 नए मामले आने से कोविड स्थिति का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। उत्तराखंड के देहरादून में 775 व हरिद्वार में 594 नए मामले आज आए हैं। जबकि 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मेडिकल फील्ड के एक्सपर्ट का मानना है कि पहला स्ट्रेन 30 से 40 फीसदी लोगों को संक्रमित कर रहा था जबकि नया स्ट्रेन 90 फ़ीसदी से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है।
Related Articles
*श्री केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पंचमुखी डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान*
3 weeks ago
*शीतकाल के लिए गंगोत्री के कपाट बंद,कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली*
3 weeks ago
Check Also
Close