पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को स्थगित करने के फैसले का श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदिरि ने स्वागत किया है। रावल अपने गृह प्रांत केरल से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। रावल का कहना है कि अभी देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही भयावह है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है उत्तराखंड में भी प्रतिदिन भारी संख्या में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बेहतर है। रावल का मानना है कि पौराणिक मान्यता व पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कपाट खुलते ही भगवान नारायण व महालक्ष्मी की पूजा एवं भोग व्यवस्था आरंभ होने के साथ ही नर पूजा आरंभ हो जाएगी। रावल का कहना है कि कोरोना के दृष्टिकोण से स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रा को प्रारंभ किया जा सकता है।
श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी “श्रीराम”, डिमरी धार्मिक डिम्मर उमट्टा पंचायत बदरीनाथ के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी व वरिष्ठ सदस्य विपुल डिमरी ने कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला जन समुदाय व आम श्रद्धालुओं के हित में बताया है।