उत्तराखंड: यहां गुलदार ने बनाया 10 साल की मासूम को निवाला, परिजनों में कोहराम


उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले का है। यहां नानकमत्ता में गुलदार ने 10 साल की मासूम बच्ची को मार डाला। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं इलाके में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई। बेटी लापता होने पर परिजन उसे खोजते रहे लेकिन वह कही नहीं मिली। धीरे-धीरे खबर पूरे गांव में फैल गई। इसे बाद ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन की।
गन्ने के खेत से गुलदार की गुर्राहट की आवाजें आने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। ग्रामीणों आहट सुनकर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद किया है । सूचना पर की टीम और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।