आतंकवादियों की हर गतिविधियों को नाकाम कर उन्हें नेस्तनाबूद करने की दिशा में उत्तराखंड एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) विंग में पहली बार महिला कमांडो दस्ते को शामिल किया जा चुका है. पहले हरिद्वार फिर नरेंद्र नगर पीटीसी और अब देहरादून की पुलिस लाइन में इन महिला कमांडो दस्ते की बेसिक ट्रेनिंग कराई गई . आज से महिला कमांडो दस्ता टैनिंग पूरी करने के बाद उत्तराखंड ए टी एस में शामिल हो जाएगा देहरादून पुलिस लाइन में महिला कमांडो ने शुभारम्भ कार्यकर्म में अपना डेमो मुख्यमंत्री के सामने पेश किया। इस मौके पर प्रदेश के कई पुलिस अधिकारी और नेता मौजूद रहे।
हथियारों से लैस होकर सुबह से शाम तक ट्रेनिंग के अलग-अलग सत्र में पसीना बहाकर महिला कमांडो का दस्ता हर उस तकनीक को सीखने में उत्साह दिखाया जिस से पार पाकर उनको आतंकवादियों के हर मंसूबों को समय रहते नेस्तनाबूद करना है. आंखों में काला कपड़ा पहनकर प्रशिक्षण लेने वाली इन महिला कमांडो को बिना देखे पलक झपकते ही ऑपरेशन को सफल बनाने की वह हर तकनीक से रूबरू करा कराया गया है जिससे वह आम से लेकर खास लोगों को मुसीबत के समय आतंकी गतिविधियों से निजात दिला सकें.।
महिला कमांडो दस्ते का पहला ट्रेनिंग का फेज मार्च माह के अंत तक पूरा हो जाने के बाद इन्हें सबसे पहले महाकुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन में तैनात किया जाएगा. हालांकि महाकुंभ आयोजन के उपरांत इनकी एडवांस कमांडो ट्रेनिंग एक के बाद एक आगे बढ़ती चली जाएगी.।