2nd खेलो India खेलों winter games में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की 23 सदस्या प्रतिभागी गुलमर्ग पहुँचे, 26 फरवरी से शुरू हुए गेम्स 2 मार्च तक चलेंगे। विंटर गेम्स के इस महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है कि जिसमें कि उत्तराखंड की team 1 – Ski Mountaineering Association Uttarakhand के 7 ( सात सदस्या ) टीम first time प्रतिभाग करेगी,
( विकेश डिमरी , मयंक डिमरी , मेनका , शीतल , विमलेश पनवार , शीतल , मेनका २- snow shoeing association uttarakhand ( 04 सदस्या )
( ललित चौहान, अभिषेक भट्ट . आयुष भट्ट , देवयानी सेमवाल – राजीव मेहता –
अध्यक्ष – लक्ष्मण मेहता
औली स्की एंड स्नोबोर्ड स्कूल ने 20 20 मैं स्नो शूइंग को पहली बार औली में प्रारम्भ किया था साथ ही पहली खेलो इंडिया खेलो मैं एक सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया था .
Alpine Skiing – 15 members
( डब्बर सिंह कोच, अनुज , हेमंत , अंकित , सौरभ , अमीषा चौहान , विकेश , शिवांचल , कुलदीप रावत , जयदीप भट्ट , सचिन, मेनका शीतल अभिषेक , दीपक , नरेंद्र रावत आदि….
उत्तराखंड टीम मैनेजर – विजयंत रावत ,कोच अजय भट्ट टीम के साथ गुलमर्ग में हैं। खेल में भारत के प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिज्जु खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे ।