उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पहले ही दिन से शासन में फेरबदल की कवायद शुरू कर दी है। इस फेरबदल के तहत जहां सीएम ऑफिस के स्टाफ को लेकर कुछ तब्दीली की गई है। मुख्यमंत्री ऑफिस में कुछ पुराने स्टाफ को ही रिपीट किया गया है वहीं शासन में अब आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुरू में आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली को सचिव मुख्यमंत्री व रणवीर सिंह चौहान को डीजी सूचना जैसे अहम पद पर बैठाया जा चुका है। सीएम तीरथ रावत के एक्शन मोड से साफ पता लग रहा है कि 2022 में सरकार रिपीट कराने के लिए वह जनता व सरकार के बीच बेहतर समन्वय रखने के साथ ही साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारियों को ही तरजीह देकर अहम पदों की जिम्मेदारी सौंपेंगे। अधिकारियों के दायित्व बदलने के साथ ही अब धीरे-धीरे उत्तराखंड में जिलों के डीएम व कप्तान को भी बदलने की भी तैयारी है….
Related Articles
Check Also
Close