वाराणसी में हत्या और लूटपाट में वांछित एक और आरोपी गिरफ्तार, रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसकर किया था बेटे का मर्डर
वाराणसी के लंका क्षेत्र की इंद्रा नगर कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षक के बेटे की हत्या और लूटपाट में वांछित एक और आरोपी को शनिवार को पुलिस ने बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की शिनाख्त भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी बिरजू के तौर पर हुई है। पुलिस उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आ रही है।
लंका थाना अंतर्गत इंद्रा नगर कॉलोनी में बीती 14 अगस्त की रात रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मानंद दूबे के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट के बाद उनके बेटे विशाल की हत्या कर दी थी। वारदात को लेकर विशाल के पिता ने उसके दोस्तों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच की तो विशाल की हत्या में उसके दोस्तों की संलिप्तता नहीं मिली।
बीती 26 अक्तूबर को प्रयागराज और झांसी निवासी दो बंजारों और पांच महिलाओं को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया। वारदात के चार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी, जिनमें से एक बिरजू पकड़ा गया। तीन अन्य आरोपियों की पुलिस को अभी भी तलाश है।