पूरे देश में कोरोना का ख़ौफ़नाक मंजर सामने दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों पर नजर दौड़ाई जाए तो हर दिन 3 लाख से ऊपर कोरोना के नये माम्ले पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में 3 लाख 32 हजार 730 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 24 घंटे के भीतर 2263 लोगों ने कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाई है।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का आंकड़ा प्रतिदिन 4 हजार के ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 4339 नए मामले सामने आए हैं जबकि 49 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है उत्तराखंड में सबसे अधिक मामले 1605 देहरादून, 1115 हरिद्वार जबकि चमोली जैसे सुदूरवर्ती सीमांत जिले में भी 184 नए मामले आना उत्तराखंड में चिंता बढ़ाने वाला है।
पूरे देश में अभी तक 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए हैं। अभी तक कोरोना की चपेट में आए पूरे देश में 1 लाख 86 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1करोड़ 36 लाख 48 हजार से अधिक कोरोना की जंग जीत कर ठीक हुए हैं। अलबत्ता अभी भी 24 लाख से ऊपर पूरे देश में कोरोना के एक्टिव केस हैं।
पूरे देश के भीतर अभी तक करीब 13 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।