एक बार फिर पूरे देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की बढ़ती रफ्तार ने देश को हिला कर रख दिया है। जहां महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं अन्य राज्यों में दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड जैसे 13 जिलों के छोटे पर्वतीय राज्य में भी कोरोना का नया स्त्रान तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। पूरे देश में कोरोना का आंकड़ा 24 घंटे में 2 लाख के पार पहुंच गया है।जबकि उत्तराखंड में 1 दिन के बाद दूसरे दिन कोरोना लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के 2220 नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार कुंभ में आए देश भर के साधु संत भी अपने-अपने अखाड़ों में लौटने के लिए विवश हो गए हैं कोरोना का जाल किस ढंग से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुंभ में अपने पूरे समय के लिए पूरे इंतजाम को लेकर हरिद्वार पहुंचे महामंडलेश्वर वह अखाड़े कुंभ समाप्ति से पहले ही अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम फैसले लिए गए हैं वहीं यदि स्थिति ऐसी रही तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी कोरोना की गति कंट्रोल करने के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं।