भगवान श्री बद्री विशाल का तेल कलश बीते रोज नरेंद्रनगर से चलकर आज बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर पहुंच गया है। तेल कलश को पूजा अर्चना के साथ डिम्मर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखा गया है। तेल कलश को नरेंद्र नगर से डिम्मर पहुंचाने वालों में डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में रविग्राम पाखी के सरपंच ज्योतिष डिमरी, अंकित डिमरी, नरेश डिमरी, पंकज डिमरी, अरविंद डिमरी शामिल थे। तेल कलश के डिम्मर गांव पहुंचने पर श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सचिव राजेंद्र प्रसाद डिमरी, बुद्धि राम डिमरी, हेमचंद्र, जयेश डिमरी समेत महिला मंगल दल व गांव वालों ने कोविड गाइड लाइन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगवानी की। श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी “श्रीराम” ने बताया कि अब दूसरे चरण की यात्रा के तहत तेल कलश गाडू घड़ा 15 मई को डिम्मर से बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेगा। जोशीमठ, पांडुकेश्वर होते हुए तेल कलश 17 मई को बद्रीनाथ धाम पहुंच जाएगा। 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में कपाट खुलने के साथ ही तेल कलश भगवान बद्री विशाल के गर्भ गृह में स्थापित हो जाएगा और छह महीने भगवान की अभिषेक पूजा के लिये मुख्य पुजारी रावल जी ईश्वर प्रसाद नंबूदिरी द्वारा इसी तेल कलश में भरे हुए तिलों का तेल प्रयोग में लाया जायेगा।