देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने से चिंता की लकीरें खिंचने लगी हैं। 1 हफ्ते के भीतर दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर पांव पसारने लगा है। इससे प्रदेश में मई से आरंभ होने वाली चार धाम यात्रा पर एक बार इस साल फिर से नई चर्चाएं शुरू होने लग गई है। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तेजी से बढ़ने से गृह मंत्रालय को नई s.o.p. जारी करनी पड़ी। यही वजह है इन राज्यों को कोरोना के गंभीर विषय के सतर्क रहने को कहा गया है। मेडिकल एक्सपर्ट जहां कोरोना के इस नए वायरस को ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं वही सरकार ने वैक्सीन व सावधानी बरतने पर जोर दिया है। उत्तराखंड में आज 550 मामले आए हैं जो 13 जिलों के इस छोटे से पर्वतीय राज्य के लिए चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।