
उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 25 अप्रैल को सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा को कोरोना के बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा परीक्षा को स्थगित किए जाने का विधिवत आदेश सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्थिति अनुकूल होने पर अग्रिम आदेशों तक सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाता है।