कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर रखकर सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद कर दिया है। पूर्व में 23, 24 व 25 अप्रैल 3 दिन तक सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश किए थे। लेकिन स्थिति परखते हुए सरकार ने 26, 27 व 28 अप्रैल को प्रदेश के सभी कार्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को मोबाइल पर आवश्यक कार्य के लिए संपर्क रखते हुए अपने मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश जारी हुए हैं।