Chamoliधर्महेल्थहोम

राजराजेश्वरी की उपासना भोग और मोक्ष प्रदान कराने वाली होती है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज

 

 

1 जून 2023 , चमोली

 

ज्योतिर्मठ परिसर स्थित राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी श्रीदेवी माता जी का 45 वां पाटोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजन किया गया और मां भगवती को ऋतु फलों आच्छादित किया गया । इस अवसर पर परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ महाराज ने भी लोगों को दूरभाष से आशीर्वचन दिए ।

यहां प्रेस को जारी बयान में ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि बृहस्पतिवार को मां राजराजेश्वरी का पाटोत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रातः से ही मां का पूजन अभिषेक एवं पाठ किया गया। मां को 1000 ऋतु फल आम चढाया गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद नगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में आये लोगों के अलावा देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर अपना संदेश देते हुए शंकराचार्य जी ने सभी क्षेत्र वासियों के लिए मंगलकामनाएं की । उनके गुरु ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी ।

इस अवसर पर मठ के व्यवस्थापक सर्वश्री ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी , अरविंद पंत , गौर सिंह खत्री, हरीश डिमरी, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, शैलेन्द्र पंवार, नैनसिंह भण्डारी, सरोज नौटियाल, आरती उनियाल, सरिता उनियाल, सन्तोष सती, प्रवीण नौटियाल , अभिषेक बहुगुणा, सुरेन्द्र दीक्षित आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button