Dehradun

अगले साल 2025 में किन-किन राशियों को लगेगी शनि की साढ़ेसाती

देहरादून। शनिदेव स्वयं की राशि में कुंभ विराजमान है। साल 2025 में शनि 29 मार्च को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शनि देव 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि 2.5 साल तक राशि में भ्रमण करते हैं। शनि के इस गोचर से दो राशियों पर से शनि की ढैय्या व एक राशि से साढ़ेसाती खत्म होगी। वहीं, साल 2025 में दो राशियों पर ढैय्या और एक राशि पर शनि की साढ़ेसाती लगने वाली है।
साल 2025 में इन राशियों पर शुरु होगी शनि की ढैय्या
अभी कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि का ढैय्या का प्रभाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि शनिदेव कुंभ राशि में है। लेकिन, जब शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो इन राशियों पर शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी। वहीं, साल 2025 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरु होगा।
साल 2025 में इन राशियों पर शुरु होगी शनि की साढ़ेसाती
फिलहाल शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर चल रही है। 2025 में शनि के मीन राशि में गोचर करते ही मकर राशि वालों पर चल रही साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी और मेष राशि वालों पर शुरु हो जाएगी। वहीं, मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण और कुंभ राशि वालों पर अंतिम चरण शुरु होगा। नए साल 2025 में कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव शुरु होगा।
शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से बचने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए कुछ विशेष उपाय है, जिन्हें आप जरुर करें।
– साल 2025 में कम से कम 11 शनिवार शनि मंदिर में जाकर अपनी छाया का दान करें।
– शनिदेव से संबंधित चीजे जैसे कि काला छाता, जूता-चप्पल, लोहा, तिल आदि चीजों का दान करें।
– सफाईकर्मी, मजदूर वर्ग और निम्न वर्ग को कुछ चीजें दान करें।
– रोजाना हनुमान चलीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
– शराब न पिएं, न झूठ बोले और न ही क्रोध करें। पराई स्त्री पर बुरी नजर न डालें और अपने कर्म को हमेशा शुद्ध रखें।
– पीपल के वृक्ष की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं।
– काला कुत्ता, कौवा और गाय को हर दिन रोटी खिलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button