अल्मोड़ा: मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने धारदार हथियार से अपनी गला काट दिया। स्वजन उसे लहुलूहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
कपकोट के पोथिंग गांव निवासी चंपा देवी (35) पत्नी अमर राम ने मंगलवार को धारदार हथियार (बडीयांठ) से अपने गले की नस काट दी। गले से रक्त बहने लगा और वह चिल्लाने लगी। स्वजन भी वहां पहुंच गए। घर के भीतर खून से लथपथ पड़ी चंपा को देखकर वह परेशान हो गए। अफरातफरी में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। डाक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
वह बेहोश हो गई और डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसका उपचार किया और गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डा. गरिमा ने बताया कि महिला के गले की नस अधिक कट गई है। खून को रोकने की कोशिश की गई है। इएनटी सर्जन यहां नहीं है। इधर, थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि स्वजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।