अल्मोड़ा: ‘नशामुक्त पहाड़’ के लिए सल्ट क्षेत्र में दी गई दबिश में 53.26 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य दबोच लिए गए। वहीं जिला मुख्यालय के पास युवक को 9.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त यह युवक चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिलेभर में अंतरराट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत जनचेतना के साथ छापामार अभियान चलाया जा रहा है। सल्ट ब्लॉक के नैल कमान तिराहा पर पुलिस ने कार यूके 07एन 7335 की तलाशी ली। वाहन में छिपा कर रखे गए पांच बोरों से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
एसओ धीरेंद्र पंत के मुताबिक आरोपित पुष्पेंद्र कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी तरफ दलपतपुर गांव व जोगेंद्र कुमार पुत्र मोहन सिंह बोहरंगपुर गांव ठाकुरद्वारा (दोनों मुरादाबद उप्र) रसियामहादेव पौड़ी (गढ़वाल) से गांजा लेकर धामपुर में बेचने ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।