देहरादून: अब सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, 50 में से 26 ब्लैक स्पॉट हटे, ओवर स्पीड सबसे बड़ा कारण

देहरादून: उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है। देहरादून जिले में दुर्घटना संभावित 50 ब्लैक स्पॉट में 26 दुरुस्त किए जा चुके हैं। शेष 24 स्थानों पर लोनिवि के साथ मिलकर सुधारीकरण का काम किया जा रहा है।
डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि ओवरस्पीड वाहनों के के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को लगाम को कहा। नशे में वाहन चलाने वाले, खनन क्षेत्र से सटे इलाकों में अंधाधुंध डंपरों को दौड़ने वालों के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में ऑनलाइन चालान करने को कहा।
नेहरू कॉलोनी-डालनवाला हादसे के लिए संवेदनशील
इस दौरान बताया गया कि जिले में इस साल फरवरी से मई के बीच 130 हादसे हुए। 96 लोग घायल हुए और 55 मौतें हुईं। ऋषिकेश, नेहरू कालोनी, डोईवाला, पटेलनगर, रायवाला के साथ डालनवाला संवेदनशील रहा। हादसे उस वक्त सबसे ज्यादा हुए, जब लोग सुबह ड्यूटी जाते हैं और शाम लौटते हैं। इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है।