उत्तराखंडक्राइम

फेसबुक आईडी हैक कर धोखाधड़ी करने वाले को उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

कर्णप्रयाग: देश के कई राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में तेजी से उभरता Cyber crime अपराध लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां 200 से अधिक साइबर अपराधों के गंभीर मामले लंबित चल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में शुरू किए गए ‘ई साइबर सुरक्षा चक्र’ मिशन के तहत पूरे उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से डेढ़ सौ से अधिक पुलिस, साइबर क्राइम पुलिस की टीमें एसटीएफ के नेतृत्व में देश के अलग-अलग साइबर क्राइम के गढ़ में अपराधियों की धरपकड़ और मामलों के खुलासे के लिए रवाना हो चुकी हैं।

वही फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को थाना कर्णप्रयाग पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। कर्णप्रयाग निवासी भगवती प्रसाद थपलियाल के खाते से धोखे से निकाले एक लाख रुपये , पुलिस ने 51 वर्षीय जाकिर हुसैन को हरियाणा के जिला पलवल के अलीमेव गांव से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button