उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: 1 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, आज इस हाल में मिले नवदंपति के शव

सितारगंज: ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज के बैकुंठपुर निवासी पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पति विप्लव मंडल उम्र 26 वर्ष की मंगलवार जहर पीने से मौत हो गई जबकि अगली सुबह टैगोर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर पत्नी दीपा उम्र 21 वर्ष का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका देखा।

दोनों घर से अलग सुरेंद्र नगर में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे। विप्लव सिडकुल में किसी फैक्ट्री में काम करता था। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। करीब एक साल पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

बुधवार सुबह करीब छह बजे रतन दास का पुत्र नरेश अपने खाली पड़े मकान के पास खेत में काम करने जा रहा था। उसने ही पेड़ पर लटके शव को देखने के बाद गांव के एक व्यक्ति के जरिए ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी सितारगंज प्रकाश सिंह दानू पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले मे पुलिस जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button