AlmoraBageshwarChamoliChampawatDehradunHaldwaniHaridwarNanitaalPauri garhwaliPithoragarhRanikhetRudraprayagउत्तराखंडखबरेलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कैद 39 कैदी होने जा रहे हैं रिहा की गई सजा माफी

देहरादून

 

उत्तराखंड की जेल से 39 कैदियों को किया जायेगा स्वतंत्रता दिवस पर आजाद


स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेश की जेलों से 39 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इस संबंध में गत चार अगस्त को शासन ने आदेश जारी किया था। इसके बाद डीआईजी जेल धदिराम मौर्य ने भी प्रदेश की सभी जेलों को इन कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों पर देशभर की जेलों से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के अच्छे व्यवहार वाले कैदियों की सजा माफी के संबंध में विचार विमर्श किया था। जिसके बाद गृह विभाग ने गत चार अगस्त को 39 कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए थे। इन कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button