Chamoliउत्तराखंडधर्म

इन दिनों  सिमली में बह रही है श्री रामभक्ति की त्रिवेणी 

मानव जीवन में  आत्मसाथ करने चाहिए भगवान श्री राम के आदर्श: प्रभुकांत

इन दिनों  सिमली में बह रही है श्री रामभक्ति की त्रिवेणी 

मानव जीवन में  आत्मसाथ करने चाहिए भगवान श्री राम के आदर्श: प्रभुकांत

– शरद चंद्र डिमरी

सिमली। चमोली के सिमली स्थित नवनिर्मित होटल नंदादेवी में इन दिनों श्री राम कथा के माध्यम से भगवान श्री राम भक्ति  की त्रिवेणी बह रही है। प्रसिद्ध कथावाचक संजय डिमरी प्रभुकांत द्वारा कथा प्रवचन के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र व आदर्श का वर्णन करते हुए विभिन्न प्रसंग को सुनाया जा रहा है । कथावाचक प्रभुकांत ने कहा की मानव जीवन में हम सब लोगों को भगवान श्री राम के उच्च आदर्श को अपनाना चाहिए। बीते रोज 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही तीन दिवसीय सिमली में आयोजित श्री रामकथा श्रवण के लिए कर्णप्रयाग, नौटी ,डिम्मर,रतूडा,खंडूडा आदि गांव से भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर राम की कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित कर आनंद उठा रहे हैं। कथा में प्रमुख रूप से गजेंद्र प्रसाद डिमरी, नरेंद्र प्रसाद डिमरी, प्रणवेंद्र प्रसाद डिमरी,विजेंद्र प्रसाद डिमरी, गोपी डिमरी व सुबोध डिमरी मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे हैं। कथा श्रवण में चमोली जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अरुण मैथानी, एडवोकेट अशोक डिमरी, वीरेंद्र सिंह लडोला, पत्रकार प्रकाश डिमरी,हरनाम लूथरा आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button