केदारनाथ हेलीकॉप्टर सर्विस में टिकट की नहीं होगी अब ब्लैक मार्केटिंग यूकाडा ने निकाली यह तरकीब
देहरादून
केदारनाथ हेली सेवा में 24 घंटे पहले यदि रद्द किया टिकट तो नहीं मिलेंगे पैसे वापस यह व्यवस्था केदार हेली सेवा में टिकटों की बुकिंग और यात्री की सुविधाओं के अनुसार बनाई जा रही है
सरकार की ओर से इस बार केदारनाथ हेली सेवा में टिकटों की बुकिंग और यात्री सुविधाओं के लिए नई व्यवस्था बन रही है। हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग का काम आईआरसीटीसी को दिया जा रहा है।
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा से जाने वाले तीर्थयात्रियों को 24 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर किराया वापस नहीं होगा। जबकि 72 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर 75 प्रतिशत किराया वापस हो सकता है। हेली सेवा के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है।
गुप्तकाशी से हेली सेवा के लिए आज खुलेंगे टेंडर
यूकाडा ने अब तक फाटा, सिरसी से हेली सेवा सचांलन के लिए पवन हंस, हिमालयन हेली, कैट्रल एविएशन को तीन साल के लिए कार्य दे दिया है। जबकि गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेली सेवा के टेंडर 21 मार्च को खुलेंगे।