एक माह भी नहीं टिक पाई गांधी पार्क में लगी लाईटे

देहरादून, 30 जनवरी। आज गांधी पार्क की आन्तरिक व्यवस्था तथा अन्य समस्याओं के सन्दर्भ महापौर नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही के लिये ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पार्क के समुचित रख-रखाव एवं उचित देखभाल की नितान्त आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सीपीआईएम के सचिव अनन्त आकाश ने कहा की चंद दिन पहले एक नीजि कम्पनी द्वारा गांधी पार्क में फुटपाथ के इर्दगिर्द दर्जनों लाईटें लगाई गई हैं, जिन्हें लगाने में भारी लापरवाही की गई, जिसके कारण बड़ी संख्या में लाईटे इधर-उधर बिखरी एवं टूटि पड़ी हैं। जिस कारण नगर निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंची हैं। इसके साथ ही पार्क मे जगह-जगह कूड़ा कचडा तथा गन्दगी का ढे़र लगा हुआ।
ज्ञापन में मेयर से समुचित कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में यह भी शिकायत की गई कि गांधी पार्क असमाजिक तत्वों का अढ्ढा बना हुआ हैं, जिनपर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। ज्ञापन में मेयर से मांग की गई कि हाल में नगर निगम द्वारा गांधी पार्क के इर्दगिर्द निजी कम्पनी को पार्किंग ठेका पर दिया गया जिस कारण आमजन खासकर पार्क में आने वाले बच्चे, बुजुर्गों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण पार्क आमजन का आना-जाना काफी कम हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि गांधी पार्क के मुख्य द्वार के आस-पास पार्किग शुल्क न लिया जाये। गांधी पार्क के पास शुलभ शौचालय टॉयलेट के सामने वाली जगह पार्किंग शुल्क मुक्त कर दिया जाये। पार्किंग शुल्क से बचने के लिऐ गांधी पार्क के पास इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के सामने निजी वाहन लगते हैं, जिस कारण उक्त बस स्टैण्ड पर सवारियां खड़ी नहीं होती।
मेयर ने प्रतिनिधि मण्डल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में सीपीआईएम सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू जिला महामंत्री लेखराज, आन्दोलनकारि परिषद के संरक्षक नवनीत गुसांई, सीआईटीयू उपाध्यक्ष भगवन्त पयार, कोषाध्यक्ष रविंद्र नौडियाल, सचिव अभिषेक भण्डारी, प्रवक्ता चिन्तन सकलानी, विकास रावत आदि शामिल थे।



