Dehradun

चार दिन से छापे का सामना कर रहे कारोबारी की तबीयत बिगड़ी

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में तीन लकड़ी कारोबारियों के दफ्तर और घरों पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई आज चाैथे दिन भी जारी रही। वहीं, छापे का सामना कर रहे कारोबारी रोनिक नारंग की रविवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रोनिक का ब्लड प्रेशर बढ़ा है।
वहीं, इसे लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। इधर दोपहर बाद टीम ने रोनिक के घर पर चल रही अपनी कार्यवाही खत्म कर दी। रोनीक के पिता गुलशन नारंग ने मीडिया को बताया कि टीम का व्यवहार अच्छा था। घर से टीम को तीन लाख 30 हजार और दुकान से 580 रुपए की नगदी मिली थी।
बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े दस बजे आयकर विभाग लखनऊ की टीमों ने रुद्रपुर के तीन लकड़ी कारोबारियों के यहां छापा मारा था। टीम ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइंस स्थित आवास, उनके बेटे रोनिक नारंग और रोनिक के साझीदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय व एलाइंस कालोनी स्थित सौरभ के आवास पर छापा मारा था। सौरभ के घर पर नहीं होने और वह बंद होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। टीमों ने गुलशन के साथ ही उनके घर पर मौजूद बेटे रोनिक और पारिवारिक सदस्यों से कारोबार के बारे में जानकारी ली थी। विनायक प्लाई और विनायक ट्रांसपोर्ट के कारोबार, बैंक खातों, संपत्ति के साथ ही लेनदेन की भी जानकारी की थी। इधर शुक्रवार की दोपहर आयकर विभाग की टीम ने एलाइंस कॉलोनी स्थित सौरभ के घर को सील कर दिया था। इधर टीम का विकास नारंग से संपर्क नहीं हो सका था। शुक्रवार की शाम आयकर विभाग की टीम ने गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट में अभियान खत्म कर दिया और मार्ट मालिक गुलशन नारंग को छोड़ दिया। जिसके बाद गुलशन घर चले गए थे। इधर शनिवार की सुबह आयकर विभाग की टीम एलाइंस कॉलोनी स्थित सौरभ के आवास पर पहुंची। टीम ने सौरभ के भाई नितिन गाबा और परिजनों की मौजूदगी में आवास पर लगाई सील को खोल दिया। इसके बाद नितिन सहित परिवार के तीन सदस्यों को घर के अंदर ले जाकर सर्च अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आवास के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button