श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि 12 मई प्रातः6 बजे निश्चित की गई है। भगवान बद्री विशाल की 6 माह यात्रा काल में महाअभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि 25 अप्रैल निश्चित की गई है। टेहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा आज नरेंद्र नगर राजमहल में कपाट खोलने की घोषणा की।इससे पूर्व विधि विधान के साथ पंचांग पूजा और भगवान बदरी विशाल का तेल कलश बदरीनाथ के पुजारी समुदाय डिमरी पुजारियों द्वारा नरेंद्र नगर राज महल पहुंचाया गया।