जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम व पंचस्थानि कार्यालय का औचक निरीक्षण

चमोली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन स्थित पंचायत चुनाव नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं पंचस्थानि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए तथा कंट्रोल रूम में प्राप्त हर कॉल का विधिवत पंजिका में अंकन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है और सभी शिकायतों का त्वरित समाधान कर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए।
इसके उपरांत उन्होंने पंचस्थानि कार्यालय का निरीक्षण कर मतदान दलों को भेजी जाने वाली लेखन सामग्री के बस्तों की चेकलिस्ट के अनुसार जांच की। उन्होंने सभी विकासखंडों को आवश्यक सामग्री पूर्ण रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश व नोडल अधिकारी आशीष शर्मा उपस्थित रहे।