भगवान श्री बद्रीनाथ धाम जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 23 अप्रैल को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गाडू घड़ा/घड़ी कलश यात्रा आगामी 7 अप्रैल को निकलेगी।
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर परंपरा के अनुसार राजपरिवार की उपस्थिति में आज भगवान श्री बद्रीनाथ धाम जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल, 2026 को प्रातः 6:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस शुभ अवसर पर महाराजा टिहरी मनुजयेन्द्र शाह, रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कपरवाण, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, बोर्ड के सदस्य, धर्माधिकारी वेदपाठी गण, डिमरी पंचायत के केन्द्रीय अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, डिमरी पंचायत पदाधिकारी व सदस्यगण, केदारसभा के मिडिया प्रमुख संतोष त्रिवेदी, तीर्थ पुरोहितगण सहित अन्य सदस्य, हक-हक्कूकधारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।



