कैबिनेट मंत्री ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

देहरादून, 07 जनवरी। कौशल विकास एवं सेवायोजन, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा की गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, निरंजनपुर, देहरादून से राज्य के 13 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यथा देहरादून, हरिद्वार, पिरानकलियर, बड़कोट, चम्बा, गोपेश्वर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, कालाढुंगी, पिथौरागढ़, चम्पावत एवं अल्मोड़ा के उच्चीकरण के अंतर्गत मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण हेतु टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा उपलब्ध कराए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं टाटा ऐस को संबंधित संस्थानों में प्रेषित किए जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इण्डस्ट्री पार्टनर्स के साथ 17 फरवरी को किये गये एमओयू के अन्तर्गत राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता में वृद्धि हेतु अत्याधुनिक तकनीक से सम्बन्धित 08 दीर्घअवधि (1 से 2 वर्षीय) ट्रेड एवं इन दीर्घ अवधि ट्रेडों से सम्बन्धित 23 लघु अवधि (270 घण्टे से 390 घण्टे तक) के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इन चयनित संस्थानों में नाबार्ड के सहयोग से प्रत्येक संस्थान में लगभग 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला जिस हेतु नाबार्ड से स्वीकृत रू. 79.0955 करोड की धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वर्तमान में प्रथम चरण में 7 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यथा रा.औ. प्रशि संस्थान सितारगंज, हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार, पिरानकलियर, देहरादून, एवं बडकोट में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा उपकरण साज-सज्जा संयंत्र की आपूर्ति भी लगभग कर दी गयी है, इन्टॉलेशन की कार्यवाही गतिमान है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा प्रथम दो साल तक 2 प्रशिक्षक एवं तीसरे साल 1 प्रशिक्षक रखा जायेगा। इस अवसर पर संजय कुमार निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अनिल सिंह संयुक्त निदेशक गढवाल मण्डल, निरंजन कुमार खुगशाल-उप निदेशक, दिनकर रौतला-प्रधानाचार्य, आशीष नौटियाल प्रधानाचार्य, जे.आर. चन्देल प्रधानाचार्य, श्रीमती पूनम नौटियाल प्रधानाचार्य, श्रीमती अनुपमा भण्डारी प्रधानाचार्य, जगबीर सिंह राणा-कार्यदेशक, दीपेन्द्र सिंह अनुदेशक / प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह चौहान-अनुदेशक / प्रान्तीय महामंत्री तथा TATA TECHNOLOGIES LIMITED की और से रणधीर सिंह (नार्थ हैड) एवं व अन्य उपस्थित रहे।



