उत्तराखंड
उत्तराखंड से दुखद खबर, छुट्टी पर घर आए जवान की सड़क हादसे में मौत


चमोली: चमोली से दुखद खबर सामने आई है। यहां छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई।। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में तैनात कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित जैंटा गांव निवासी यशदीप सिंह (30) पुत्र लखपत सिंह छुट्टी पर घर आया हुआ था। बुधवार को यशदीप बाइक से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे, नंदप्रयाग बाजार में विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने यशदीप की बाइक को टक्कर मार दी।
जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचने के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। अपने जवान बेटे की मौत से पूरे परिवार व गाँव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।