Dehradunक्राइम

घटना में शामिल 02 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। डूंगा गांव में हुई घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटना में शामिल 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं। घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पीड़ित से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुये जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध उत्तराखंड व अन्य राज्यों में गैंगस्टर, नकबजनी सहित कई अन्य संगीन अपराधों के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना का प्रयास किया था। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर 01 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 17 अप्रैल को कनिका शर्मा पुत्री अनिल शर्मा निवासी ग्राम डूंगा थाना प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि 16 अप्रैल की रात्रि अज्ञात बदमाश उनके घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसे तथा उनके पिता के जाग जाने पर अस्लेह से फायर करते हुए उनके पिता के सर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब उनके परिजनों द्वारा शोर मचाया गया तो बदमाश मौके से भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर सम्बंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सम्बंध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण कर कनिका शर्मा व उनके परिजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा कनिका शर्मा व पीड़ित से विस्तृत पूछताछ कर अभियुक्त गणो के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही घटना से पूर्व व घटना के पश्चात घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 130 सीसीटीवी फुटैज के कैमरों को चैक किया गया। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन सेे 04 अभियुक्तों का एक मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक आना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तों के संदिग्ध हुलिये को प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किए गए। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो से रात्री में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम कुंजा कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष तथा रहीम पुत्र ज़हीद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में मुख्य अभियुक्त रुकसान उर्फ़ सैफ अली द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया, घटना में संलिप्त चारों अभियुक्त ग्राम कुंजा, विकासनगर के रहने वाले है, अभियुक्त रुकसान उर्फ़ सैफ अली के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम व नकबज़नी के लगभग एक दर्ज़न अभियोग पंजीकृत है, जबकि वांछित अभियुक्त मुसर्रत थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त रूकसान से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त आला नकब एक लोहे की बारी को अभियुक्त की निशादेही पर घटनास्थल के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया। फरार अभियुक्तों मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून व अहकाम पुत्र इरफ़ान निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button