इनोवेशन फेस्टिवल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया
डोईवाला।उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 में पब्लिक इंटर कॉलेज के 90 बच्चों ने भाग लेकर वहां पर लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी को इकट्ठा किया बीएसएफ एसडीआरएफ और बैंकों की कार्य प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने का काम किया । स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट में दो दिवसीय उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के कक्षा 9 एवं 11 के 90 बच्चों का दल भी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अपने मार्गदर्शन शिक्षक अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, अनीता पाल के नेतृत्व में गया, जहां पर छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं मे एसडीआरएफ की भूमिका के विषय में विस्तार से बताया गया बीएसएफ एवं तमाम अन्य स्वयं सहायता समूह के कार्यों की भी जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने की प्रेरणा देते हैं और विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ अपने छात्र-छात्राओं को करियर के संबंध में भी मार्गदर्शन दे रहा है।